हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। हरसाल गौवंश को पकड़ने और बाहर छुड़वाने के लिए ठेके होते हैं और यह ठेके की राशि सीधे भ्रष्टाचार में चली जाती हैं।यह कहना है नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया का।
गौचर भूमि पर कब्जे होने से से गौवंश शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं। प्रशासन को बार बार गौचर भूमि से कब्जे हटवाने की मांग के बावजूद कोई कार्रवाई नही की जा रही है। जबकि आये दिन सांड और गायों के हमले से लोग घायल हो रहे है।
गौवंश के हमले में कई लोगो की जान जा चुकी है। इसी प्रकार शहर में कुत्तों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। गलियों में कुत्ते और सांड का आतंक है। यह महिलाओं और वृद्धजनों को चोटिल कर रहे हैं। कुत्तों की नसबंदी का भी ठेका होता है, उसकी भी राशि यूं ही डकार लेते हैं। आमजनता इससे परेशान है, इसके बावजूद नगरपरिषद के जिम्मेदार ठेके में भ्रष्टाचार कर रहे है और जानबूझकर सरकारी गौचर भूमि पर कब्जे करवा रहे हैं।
पहले जब कुमावत समाज के घर तोड़े तब प्रस्ताव नही लिया–
इस बोर्ड बैठक में जवाहर स्कूल के सामने स्टेशन रोड़ पर रास्ता चौड़ा करने का प्रस्ताव लिया गया है जबकि पहले जब थाने के सामने से कॉलेज तक कुमावत समाज के लोगों के घर व दुकानें तोड़ी गई तब कोई प्रस्ताव नही लिया गया और ना ही उन्हें कोई नोटिस दिया गया। यूं ही लोगो को बेघर कर दिया गया।
पिछले प्रस्ताव पर भी नही कार्रवाई–
पिछली बोर्ड मीटिंग में कृषि मंडी रोड पर सार्वजिनक शौचालय बनाने समेत कई कार्यो के प्रस्ताव पारित किए गए थे, लेकिन इनमें से कोई कार्रवाई नही हुई है। कृषि मंडी रोड पर और राजकीय चिकित्सालय के पीछे थडिया हटाने का प्रस्ताव लिया था। जिन्हें भी नही हटाया गया था। इसके बावजूद नए कार्यो की स्वीकृति करवाने के लिए प्रस्ताव लिया जा रहा है, जो केवल जनता को गुमराह करने के लिए हो रहा है।