विमल पारीक @ कुचामनसिटी। कुचामन ब्लॉक के ग्राम पांचवा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता की आरती से हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेश एच मुंडेकर अंचल प्रमुख यूको बैंक अजमेर उपस्थित रहे।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को देश के प्रति जागरूक और देश के प्रति प्राण की आहुति देने का संकल्प करवाया। प्रधानाचार्य रतनलाल खींची ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर मान सिंह नरूका शाखा प्रबंधक यूको बैंक कुचामन व अश्विन कुमार शाखा प्रबंधक यूको बैंक पांचवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
के.के. जैन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
अतिथियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए व यूको बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव पोस्टर प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यूको बैंक के महेश एच मुंडेकर ने विद्यालय में आरओ देने का आश्वासन दिया। वन्देमातरम गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।