Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीमहाराजा सूरजमल के नाम पर सर्किल बनवाने की मांग

महाराजा सूरजमल के नाम पर सर्किल बनवाने की मांग

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। शहर में डीडवाना रोड बाईपास काला भाटा की ढाणी चौराहा व शहर का कोई अन्य चौराहे का नाम महाराजा सूरजमल के नाम पर रखने की मांग को लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यपालक आयुक्त श्रवण चौधरी व सभापति आसिफ खान को ज्ञापन दिया।

- विज्ञापन -image description

सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया के नेतृत्व में सर्व समाज के विभिन्न लोगों ने कुचामन शहर में डीडवाना रोड बाईपास चौराहा काला भाटा की ढाणी तथा आरएनटी स्कूल के पास रिंग रोड़ चौराहे को व शहर में अन्य किसी चौराहे को महाराजा सूरजमल के नाम से सर्किल बनवाए जाने की मांग रखी।

- Advertisement -image description

सर्व समाज के विभिन्न लोगों ने एक हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र कुचामन नगर परिषद के आयुक्त को सौंपकर मांग पत्र में लिखा कि महाराजा सूरजमल सर्व समाज के लिए आदर्श थे। अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल दूरदर्शिता के साथ राष्ट्रवादी सोच के मालिक थे। युवाओं में महाराजा सूरजमल से प्रेरणा मिलेगी।

फौजी मुनाराम महला ने कहा कि भारत के नौजवानों को वीरों के इतिहास की गाथा किताबों के अलावा ऐसे प्रत्यक्ष मिले तो आने वाली पीढ़ी समर्पित होगी। मांग पत्र में यह भी लिखा है कि महापुरुषों के प्रति आदर व सम्मान का भाव प्रकट करना हम सब का नैतिक कर्तव्य है।

उनकी याद सदैव हमारे हृदय में रहे इसलिए सर्किल का नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जाने से जहां लोग गौरव महसूस करेंगे। वहीं युवा पीढ़ी इन्हें नामों से प्रेरणा लेगी नगर परिषद के आयुक्त श्रवण चौधरी और सभापति आसिफ खान ने आश्वासन दिया कि महाराजा सूरजमल सर्किल बनवाने में वे पूरा सहयोग करेंगे।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया, पूर्व फौजी मुन्नाराम महला, कांग्रेस नेता हुसैन लीलगर, राष्ट्रीय हस्तशिल्प मदन मेघवाल, हीराराम महला, कमलकांत डोडवाड़ीया, अजय-विजय चौधरी, महेश कुमार स्वामी, किशोर डोडवाडिया, हरि मेघवाल, रिछपाल गुर्जर, लादूराम डोडवाडिया, मुकेश प्रजापत, ओमप्रकाश बुरड़क, रिटा•प्र,अ•महेद्र मोहनपुरिया, रणजीत कंसोटिया, इंदिरा राम, चेनाराम, भागुराम, रामेश्वर लाल, गोविंदा, राजू प्रजापत, आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!