Monday, November 25, 2024
Homeकुचामनसिटीभाजपा जिला स्तरीय नमो वॉलिएंटियर कार्यशाला का हुआ आयोजन

भाजपा जिला स्तरीय नमो वॉलिएंटियर कार्यशाला का हुआ आयोजन

- विज्ञापन -image description

जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओडिन्ट ने दी विधानसभा चुनाव की जानकारी

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। भारतीय जनता पार्टी नागौर देहात के पांचों विधानसभा के नमो वॉलिएंटियर की कार्यशाला का आयोजन जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिंट की अध्यक्षता में कुचामन के मरुधर कॉलेज में आयोजित की गई।

- विज्ञापन -image description

नवनील गौड़ परबतसर ने जिले के नमो वॉलिएंटियर को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच कार्य करने का संकल्प दिलाया।

- Advertisement -image description

नहीं सहेगा राजस्थान जन आंदोलन के जिला संयोजक गोविन्द कुमावत ने उपस्थित विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 16 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे राजस्थान में चलाए जा रहे नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन के तहत जिले के प्रत्येक मंडल के शक्तिकेंद्र से 1 अगस्त को जयपुर महाघेराव से बसों द्वारा आम जनता जयपुर का घेराव करेगी। इसके लिए नागौर देहात से 180 बसों और सैकड़ों छोटी गाड़ियों से आमजन जयपुर पहुंचेगा।

कुचामन के मरुधर नर्सिंग कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारी।
कुचामन के मरुधर नर्सिंग कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारी।

भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ऑडिंट ने अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा केवल राजनैतिक पार्टी नहीं जो केवल चुनाव के समय ही जनता के बीच आती हैं बल्कि एक सामाजिक संगठन हैं जो सतत जनता के बीच रहती हैं। कोरोना काल इसका ताजा उदाहरण हैं जिसमे भाजपा का कार्यकर्ता बीमार, पीड़ित और गरीब के बीच रहकर उनकी सेवा पर सहायता करता रहा। कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में कमल फूल को अपना प्रत्याशी मानकर अभी से जनता के बीच कार्य करना का आह्वान जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

कार्यशाला में मकराना विधानसभा संयोजक राजेश डारा, परबतसर संयोजक मूलचंद शर्मा, लाडनूं संयोजक श्यामसुंदर पंवार, जिला उपाध्यक्ष नाथूराम कालेरा, कुचामन शहर मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह सहित मकराना, परबतसर, डीडवाना, लाडनूं विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक और नमो वॉलिएंटियर उपस्थित थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!