पांचोता कुंड में दो युवकों की डूबने से मृत्यु
गोताखोरो ने प्रशासन की मदद से शवो को निकाला बाहर
अरुणजोशी @ नावांशहर। नावा के निकट पाचोता कुंड में दो लड़को की डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह ने गोताखोर व पटवारियों की टीम को मौके पर भेजा। दोनो युवक नावां जोगियों के आसन निवासी बताए जा रहे है। पहला मृतक ओम प्रकाश पुत्र लालाराम कुसमीवाल है और दूसरा मृतक मनोज नोखवाल पुत्र चेनाराम कुमावत बताया जा रहा है। देर शाम तक शव नही मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने कुंड खाली करवाने के प्रयास शुरू किए। पंपों की सहायता से पानी खाली किया जा रहा है। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह मय जाब्ता व तहसीलदार सतीश राव अपनी टीम के साथ शवो को निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं। देर शाम को दोनो शव बाहर निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए।
विस्तृत खबर देखें
कुंड के एक और कुएं में जा फसे थे युवक, एसडीआरएफ की टीम के सदस्य ने निकाला शव
नावांशहर। निकटवर्ती ग्राम पांचोता में पर्यटन स्थल कुंड धाम में आज कावड़ लेने गए नावां के दो युवको की नहाने के दौरान कुंड में डूबने से मृत्यु हो गई। दोनों युवक नावां के जोगियों के आसन निवासी है।
मृतक
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कुंड में नहाने उतरा मनोज उर्फ विनय नोखवाल पुत्र चेनाराम नोखवाल डूबने लगा तो ओमप्रकाश पुत्र लालाराम कुमावत उसके बचाने के लिए कूदा। लेकिन दोनों ही कुंड के एक ओर स्थित कुएं में जा गिरे। जिससे दोनो युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी।
मृतक
इसके साथ ही वृताधिकारी संजीव कटेवा, थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पंहुचे। इसके साथ ही तहसीलदार सतीश राव, भू अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र सिंह, पटवारी अशोक गंवारिया, मनीष खैरवा भी मौके पर पंहुचे। गांव के लोगों ने कई घंटो तक निकालने का प्रयास किया इसके पश्चात प्रशासन की ओर से छ: पंप की व्यवस्था की गई। पंप की सहायता से कुंड का पानी निकाला गया। इस दौरान एसडीआरएफ टीम नागौर, जयपुर के सदस्यो ने भी सर्च अभियान जारी रखा। कुंड का तल दिखने के बाद भी शव नजर नहीं आए। जिससे पता चला की दोनो युवक कुएं में गिरे है।