विमल पारीक @ कुचामन सिटी।अखिल विश्व गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में कुचामन मे आयोज्य 108 कुंडीय महायज्ञ के प्रचार प्रसार जनसम्पर्क के यज्ञ उपासना श्रृंखला के अन्तर्गत विभिन्न गांवों के सार्वजनिक मंदिर या अन्य परिसर में गायत्री यज्ञ किए जा रहे है।
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भैंरुलाल उपाध्याय ने बताया विश्वशाति एवं पर्यावरण शुद्धि को लेकर 30 सितम्बर से दो अक्टूबर तक आयोज्य महायज्ञ के जनसम्पर्क के साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न ग्रमीण अंचल में यज्ञ आयोजन होगा । गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भैरुलाल उपाध्याय , परिव्राजक महेश चौरसिया व पुराराम गणेशराम सैनी के सानिध्य में मंगलवार को राजपुरा ग्राम स्थित बालाजी के मंदिर में गायत्री यज्ञ का आयोजन हुआ।
जिसमे सरपंच राजकुमार सोनी मंदिर पुजारी राधेश्याम दाधीच मुख्य यजमान में रहे साथ ही यज्ञ टोली के संयोजक राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा व रूपसिंह राजपुरोहित व भंवरकंवर ने चावण्डिया में गायत्री यज्ञ आयोजन कर महायज्ञ के बारें में ग्रमीणो को विस्तार से बताया। कुचामन शहर स्थित सुरेन्द्र नगर में इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में गायत्री शक्ति पीठ महिला मण्डल से तारा अपूर्वा , संगीता चौरसिया , कृष्णा उपाध्याय , ज्योति अग्रवाल , सुषमा पारीक व गोगली बाई सैन सहित अनेक महिलाओ ने गायत्री यज्ञ में आहुतियाँ देकर विश्व कल्याण की कामना की।
यज्ञ के दौरान गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक भैरुलाल उपाध्याय ने यज्ञ के दौरान गायत्री महायज्ञ के माहात्म्य को बताकर अधिकाधिक सहभागिता के साथ पूण्य अर्जित करने का एक अच्छा अवसर बताया।