धनेशकुमार @ मौलासर। हाल ही भारत द्वारा लॉन्च किए गए चन्द्रयान-3 में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में अपना योगदान देकर पूरे राजस्थान का नाम रोशन करने वाली युवा वैज्ञानिक सुनिता खोखर के परिवार का मंगलवार को उनके गांव डाकिपुरा में उपखण्ड प्रशासन द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहारी की अगुवाई में मौलासर विकास अधिकारी श्रीकिशन जाँगिड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल खोखर,सहायक विकास अधिकारी इन्दरलाल,लेखाधिकारी ओमप्रकाश भाटी, मौलासर से समाज सेवी जोधाराम फौजी, समाज सेवी मोहनराम खिलेरी द्वारा सुनिता खोखर के घर पहुंचे और उनके पिता मोहनराम खोखर,ताऊ टीकूराम व भागीरथ राम खोखर व उनकी माता मूली देवी और बड़ी माँ भवरी देवी व तुलसी देवी, भाई मनोहर, कमल और रामनारायण खोखर सहित पूरे परिवार का माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया। सुनीता खोखर की माध्यमिक शिक्षा उनके गाँव डाकिपुरा तथा पडोसी गाँव करकेडी मे राजकीय विद्यालय में होने के बाद उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा कुचामन सिटी के टैगोर उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई।
इस अवसर उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरी में बताया कि गांव-ढाणियां से बालिकाओं का देश की उच्चतम तकनीकी संस्थाओं में तक पहुंचना वास्तव में एक सुखद अनुभव तो है ही साथ ही महिला सशक्तिकरण का शानदार उदाहरण भी है। उन्होंने परिवार का इसलिए विशेष रुप से आभार व्यक्त किया कि उन्होने अपनी बेटी को शिक्षित कर इस योग्य बनाया।