Sunday, May 18, 2025
Homeकुचामनसिटीसंयुक्त संघर्ष समिति जिला शाखा ने 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री...

संयुक्त संघर्ष समिति जिला शाखा ने 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

विमल पारीक@ कुचामनसिटी। सयुक्त संघर्ष समिति जिला शाखा नागौर द्वारा पिछले कई महीनो अपनी मांगों को लेकर विभिन्न तरीकों से विरोध कर रहा है। संयुक्त संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष बनारसी देवी वनकर्मी ने बताया कि वन विभाग कर्मियों द्वारा पिछले 10 महीने से 15 सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन सरकार द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। मंगलवार को संगठन के द्वारा नागौर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांग लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संयुक्त संघर्ष समिति की ज़िला अध्यक्ष बनारसी देवी , रेंज नागौर अध्यक्ष राकेश बिश्नोई, घनश्याम, संपत रोज़, अंजू , ममता बंता, निरमा बिश्नोई, पुष्पा लेघा , सहीराम, महेशचन्द्र आदि कार्मिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!