विमल पारीक @ कुचामनसिटी।
महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर निकाली कलश यात्रा,
शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत
शहर की कुचामन गोशाला से खटीक समाज भवन तक कलश यात्रा निकाल कर मंगलवार को अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया।
समाज के अशोक चावला ने बताया कि महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर डीजे की धुन पर क्षत्रिय खटीक समाज के तत्वाधान में कुचामन गौशाला से शहर की परिक्रमा करते हुए महिलाएं खटीक समाज भवन पहुंची। कलश यात्रा का सर्व ब्राह्मण महासभा, भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा कलश यात्रा के दौरान ज्यूस की व्यवस्था की गई। जिसके बाद रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। अखण्ड रामायण पाठ का समापन के बाद कल बुधवार को हवन पूजन के साथ श्री बालाजी की मूर्ति स्थापना की जाएगी। शुक्रवार को रात्रि में जागरण व शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।