Sunday, November 24, 2024
Homeराजनीतिकांग्रेस सरकार की योजनाएं महज 6 माह का लॉलीपॉप- केंद्रीय मंत्री बालियान

कांग्रेस सरकार की योजनाएं महज 6 माह का लॉलीपॉप- केंद्रीय मंत्री बालियान

प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। भारत सरकार के 9 साल के कर्यों को गिनवाने के लिए कुचामनसिटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश में सबसे भयभीत व्यक्ति हैं। जो अपनी बात रखने के लिए भी विदेश जाते हैं। यही नहीं उन्होंने राजस्थान सरकार अशोक गहलोत को लेकर कहा कि जो घोषणा सरकार द्वारा की जा रही है वह केवल एक लॉलीपॉप दिया जा रहा है। यही घोषणा उन्हें चार साल पहले करनी थी। अब उनके कार्यकाल के मात्र 6 महीने बचे हैं और नई नई घोषणा कर रहे हैं। उन्हें पता है यह घोषणाएं पूरी तरह से लागू नहीं होगी, केवल जनता को भ्रमित करने के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार तो केवल चार साल एक दूसरे से आर पार की लड़ाई लड़ने में ही निकाल दिए। जनता की भलाई के लिए ऐसा कोई कार्य नहीं किया जो जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने केवल ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का कार्य किया है इसके अलावा उन्होंने कोई बड़ा काम नहीं किया। पिछले दो-तीन दिनों से मैं इधर घूम रहा हूं मुझे तो कोई बड़ा कार्य दिखाई नहीं दिया राजस्थान सरकार द्वारा कराया गया यह बात संजीव बालियान कुचामन में एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

प्रबुध्दजन सम्मेलन को किया संबोधित

- विज्ञापन -image description

भाजपा सरकार के बेमिसाल 9 वर्ष को लेकर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन शहर के स्टेशन रोड स्थित शाकंभरी माता मंदिर के पास बीआर काबरा सभागार में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जनता सांसद इसलिए चुनती है कि देश का प्रधानमंत्री ऐसा बने जो देश को चला सके। विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं और लोकसभा चुनाव के परिस्थितियां अलग होती हैं। कर्नाटक की हार से देश की सरकार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी में ही विश्वास है। क्योंकि उन्होंने 9 साल में देश के लिए बहुत से विकास के काम किए हैं। जहां तक राहुल गांधी की बात है तो वह तो इस देश में सबसे भयभीत व्यक्ति हैं। जिसे अपनी बात रखने के लिए भी विदेश में जाना पड़ता है। घर की बात घर में होनी चाहिए। विदेश में जाकर वह देश की साख को खराब करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा बहुत सारे कार्य किए हैं और नागौर में मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज ,केंद्रीय विद्यालय, रिंग रोड ऐसे सारे कार्य है जो केंद्र सरकार द्वारा किए गए हैं। ऐसा कोई कार्य बचा ही नहीं जो केंद्र सरकार ने बोला हो और नहीं किया हो।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!