विमल पारीक@ कुचामनसिटी।
-
बीएसएनएल विभाग के क्वार्टर की छत पर सांड चढ़ा, कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा
- विज्ञापन -
शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं सहारा नहीं मिल रहा हैं, जिसके चलते ये बेसहारा पशु शहर के विभिन्न गलियों, मुख्य मार्गो सहित बाजारों में घुमते देखे जा सकते हैं। नगर परिषद प्रशासन से बार-बार बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान की मांगे की जाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। शहर के एसडीएम ऑफिस के पीछे स्थित बीएसएनल ऑफिस कार्यालय परिसर में बने बीएसएनएल विभाग के क्वार्टर की छत पर एक सांड चढ़ गया। छत पर सांड चढ़ तो गया मगर उसे नीचे उतरने का रास्ता नहीं मिला और सांड काफी देर छत पर ही उछल-कूद करता रहा। ऐसे में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोशल मीडिया पर भी सांड की छत पर चढ़े की फोटो वायरल हो गई। बता दें कि इससे पूर्व भी दो सांड आपस में भिड़े गये थे, जिसमें एक व्यक्ति के गंभीर घायल होने से उसकी मौत हो गई थी।
इसके अलावा सांडो की आपसी जोर अजमाइश तो आम हैं। इनकी आपसी जोर अजमाइश के दौरान लोगों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ती हैं। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद परिषद कर्मचारी अशोक लखन सेठी व उनकी टीम
ने सांड को छत से नीचे उतारा।