अरुणजोशी@ नावांशहर। राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने बुधवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण मय छात्रावास व उपकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का आभार व्यक्त किया। चौधरी ने बताया की राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के भवन मय छात्रावास हेतु 21 करोड़ 3 लाख 56 हजार रुपए तथा फर्नीचर, उपकरण, किताबें तथा विविध व्यय हेतु 4 करोड़ 42 लाख 52 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माधव प्रसाद ने बताया की शहर के राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय की लंबे समय से मांग थी। उपमुख्य सचेतक व नावां विधायक के प्रयासों से बजट घोषणा में नावां को यह सौगात मिली। चौधरी की अनुशंसा पर वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। जल्द ही शहर में निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर माधव प्रसाद धूत, नगर अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, प्रतिपक्ष नेता अवधेश पारीक, पार्षद कालूराम गुर्जर, राकेश जांगिड़, राजकुमार टांक, उमाशंकर शर्मा, अजय अग्रवाल, पंकज चौधरी, शौकत खान, पार्षद प्रतिनिधि सतीश परेवा, गोपाल रैगर, सेवादल जिला महासचिव महेंद्र पारीक, सचिव अंसार अली, नावां अध्यक्ष अशोक सैनी ने उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी का आभार व्यक्त किया।
राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर जताया आभार
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
Comments are closed.
- Advertisment -
बहुत-बहुत बधाई