
अरुणजोशी@नावांशहर। उपखण्ड मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों एवं कस्बों में गुरुवार को ईद उल अजहा के अवसर पर सुबह नमाज पढने के बाद अल्लाह की राह में कुर्बानी दी जाएगी। मुस्लिम समाज के मोहम्मद रजा खान ने बताया कि ईद के अवसर पर गुरुवार को ईमाम चौक से सुबह साढ़े छ: बजे हाफिजोकारी मौलाना मोहम्मद असलम रजा के नेतृत्व में सभी मुस्लिम भाई जुलूस के रूप में ईदगाह के लिए रवाना होंगे। जुलूस के ईदगाह पहुंचने के बाद मौलाना की ओर से ईद उल अजहा पर्व की जानकारी दी जाएगी। सुबह सात बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद मौलाना की ओर से दो खुतबे पढ़े जाएंगे। बाद नमाज खैरो बरकत की दुआएं मांगी जाएगी। ईदगाह के बाहर सभी लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर बधाई देंगे। इसके बाद मुस्लिम भाई घर पहुंच कर सुन्नत ए इब्राहिम अता करते हुए अल्लाह की राह में कुर्बानी देंगे। उपखण्ड के ग्राम मीठड़ी सहित अन्य आस पास के गांवों में भी सभी मुस्लिम भाई नए वस्त्र पहन कर ईद की नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी कर ईद का पर्व मनाया जाएगा।