अरूणजोशी@नावांशहर। शहर में आवारा पशुओं व सांड की समस्या से बाजार से गुजरने वाले राहगीर व दुकानदार काफी परेशान है लेकिन पालिका प्रशासन की ओर से इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आवारा सांड आए दिन लोगों को चोटिल करते है तथा दुकानदारों को नुकसान पंहुचाते है। पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। शहर में लगभग पांच गौशालाएं संचालित है लेकिन अवारा गौवंश को लेकर प्रशासन की ओर से एक भी गौशाला को पाबन्द नहीं किया गया है। गत दो वर्ष पूर्व एक आवारा सांड की चपेट से आने से एक युवक की मृत्यु हो गई थी जिसके पश्चात शहरवासियों की ओर से ज्ञापन देकर विरोध भी जताया गया। जिसके पश्चात पालिका प्रशासन ने खानापूर्ति की कार्रवाई करते हुए एक गौशाला पर पांच गौवंश को डाल दिया व इतिश्री कर ली। अब यह हालात वापस बन गए है कि आए दिन लोग इनकी चपेट आ रहे है। शहर के पुराने बस स्टैण्ड पर रोज आवारा गौवंश में टकरार होती है। जिसका परिणाम रहता है कि पुराने बस स्टैण्ड पर हडकम्प मच जाता है। कई सब्जी विक्रेताओं को नुकसान उठाना पड़ता है तो मोटरसाइकिल चालको को चोटिल भी होना पड़ता है। पालिका प्रशासन की उदासीनता छोडक़र इस समस्या का समाधान करना चाहिए जिससे आमजन को राहत मिल सके।
आवारा गौवंश से राहगीर व व्यापारी परेशान, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -