विमल पारीक. कुचामनसिटी। महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत हिराणी में 2 दिवसीय शिविर के उदघाटन अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कमला अलारिया ने शिविर का अवलोकन किया और अपने सम्बोधन में महंगाई राहत शिविर में होने वाली दस योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उन्होंने योजनाओं में रजिस्टर्ड होने वाले ग्रामीणों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में ग्राम पंचायत के शत प्रतिशत परिवारों का पंजीयन महंगाई राहत कैंप में करवाने बाबत निर्देशित किया। इस कार्य हेतु उन्होने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और विद्यालय के छा़त्रो का सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया। साथ ही प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों के काउंटरों का निरीक्षण कर वहां उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और उन्हें जनता के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश प्रदान किए। केंप में हिराणी सरपंच मदनलाल कुमावत ने ग्रामवासियों से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत जुडने का आवाहन किया और केंप को लाभकारी बताया। शिविर के प्रारम्भ मे शिविर प्रभारी तहसीलदार कुचामनसिटी कुलदीप गजराज ने शिविर में होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 226, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलु में 523, अन्नपूर्णा फ़ूड योजना में 636, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 423, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 295, कामधेनु बीमा योजना में 546, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 683 और दुर्घटना बीमा योजना में 683 का पंजीकरण हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेशसिंह, राजेन्द्र मुवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी भागीरथमल कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थितरहे।
हिराणी में महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -