Saturday, November 23, 2024
Homeपरबतसरसैनी समाज के 12 प्रतिशत आरक्षण को लेकर परबतसर में सैनी समाज...

सैनी समाज के 12 प्रतिशत आरक्षण को लेकर परबतसर में सैनी समाज की बैठक हुई आयोजित

- विज्ञापन -image description

पूनमचंद शर्मा. परबतसर। सैनी समाज को आरक्षण दिलाने हेतु चल रहे आन्दोलन को समर्थन देने के लिए आज नागौर जिले के परबतसर में सैनी समाज की बैठक श्योजी बाबा की खाल मे हुई। बैठक मे सर्वसम्मति से सैनी समाज चौताला क्षेत्र से, पवन सैनी परबतसर को आरक्षण संघर्ष समिति का अध्यक्ष बनाया गया व 5 मई को फुलमालीयान छात्रावास परबतसर मे आम चौताला की विशाल सभा बुलाई जायेगी और एसडीएम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा । इस बैठक को अखील भारतीय सैनी सदन पुष्कर अध्यक्ष ओम प्रकाश सांखला, बिदियाद अध्यक्ष कैलाश तंवर, परबतसर सैनी समाज अध्यक्ष सेवाराम मालाकार, गिगोंली सरपंच घीसालाल दग्दी, कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण दग्दी, महासचिव दिनेश तुन्दवाल, नारायण , पांचुराम उपसरपंच, नेमीचन्द दग्दी, ओम प्रकाश दग्दी, आदि ने सम्बोधित किया। संचालन पूर्व वाईस चेयरमेन लोकेश मालाकार ने किया ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!