Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीसी.बी.एस.ई. के परिणाम में भी टैगोरियन्स ने गाड़े झण्डे, अजय कुमार को...

सी.बी.एस.ई. के परिणाम में भी टैगोरियन्स ने गाड़े झण्डे, अजय कुमार को मिले 94.80 प्रतिशत अंक

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। परिणाम के दम पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके शिक्षा नगरी कुचामनसिटी के सुप्रतिष्ठित टैगोर एज्युकेशन ग्रुप द्वारा संचालित टैगोर स्कूल ने शुक्रवार को सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के परिणाम में अपना परचम लहराया है। उल्लेखनीय है कि टैगोर स्कूल ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जारी 10 वीं एवं 12 वीं के परिणाम में पिछले दो दशक से अपना लोहा मनवाया था। इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम में भी शानदार परिणाम देकर साबित कर दिया है कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। संस्थान के छात्र दिव्यांश जैन पुत्र अजयकुमार जैन ने कक्षा 12 वीं में 94.80 प्रतिशत एवं सोयब खान पुत्र शोकत खान ने कक्षा 10 वीं में 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि टैगोर ग्रुप द्वारा संचालित टैगोर साइन्स स्कूल प्रकृति की गोद में 85 बीघा भूमि में बना पूर्णत: आवासीय विद्यालय है। यहां विद्यार्थियों को ओर्गेनिक भोजन एवं स्वयं की गौशाला का दूध उपलब्ध कराया जाता है। सी.बी.एस.ई. 10 वीं एवं 12 वीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले होनहारों का शुक्रवार को संस्थान परिवार में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप चेयरमैन पूर्णसिंह रणवां ने कहा कि टैगोर एज्युकेशन गु्रप कड़ी मेहनत में विश्वास रखता है। ‘सफलता को कोई शॉर्टकट नहीं होता’ भावना के साथ संस्थान के विद्वान शिक्षक वर्ष पर्यन्त कड़ी मेहनत के साथ विद्यार्थियों को सुशिक्षा देते है। उन्होंने बताया कि स्कूली, महाविद्यालयी एवं डिफेंस कोचिंग शिक्षा के साथ ही इसी सत्र से संस्थान ने शिक्षा नगरी को नीट कोचिंग संस्थान की सौगात भी दी है। इस अवसर पर टैगोर कोचिंग सेंटर के प्रबन्ध निदेशक सुल्तानसिंह कल्याणपुरा, शिक्षाविद् झाबरसिंह चाहर, छात्रावास अधीक्षक जगदीश कुलहरी, टैगोर महाविद्यालय के निदेशक सीताराम चौधरी, भंवरलाल रणवां, भंवरलाल बगड़िया, रामेश्वरलाल नेहरा, डॉ. दूलाराम चौधरी, राजेन्द्र गढ़वाल सहित संस्थान प्रबन्ध मण्डल सदस्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!