मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा के उप मुख्य सचेतक व नावां विधायक महेंद्र चौधरी रहे मौजूद
मकराना – मकराना उपखंड केे लाडोली ग्राम में आज बुधवार को संत मोटामास्ता झुझार जी महाराज की पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक व नावां विधायक महेंद्र चौधरी मौजूद थे। वहीं समारोह की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच उगमाराम सारण ने की। विशिष्ट अतिथि तौर पर पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, राजस्थान वक्फ विकास परिषद के सदस्य व कांग्रेसी नेता इरफान अली चौधरी, विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्यक पुरानाथ लेगा बाड़मेर, नानकराम लेगा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं भामाशाह मौजूद थे।
अयोध्या में राममंदिर के चौखट पर लगाया जाएगा मकराना का मार्बल
इस दौरान उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मन्दिर परिसर में पंचायत राज द्वारा स्वीकृत जीएलआर व खेली निर्माण तथा स्वर्गीय हनुमान सिंह राठौड़ की याद में श्री मोटामास्ता झुंझार जी महाराज मन्दिर के निर्माण के लिए जमीन व रास्ता दान करने वाले दानदाता के शिलालेख का लोकार्पण भी किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए महेंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही समाज विकास का मुख्य आधार है। लड़के लड़कियों को उच्च शिक्षा दे। उन्होंने कहा अपनी गोत्र, अपनी जाति, अपने समाज का विकास जरूर करे। लेकिन यह ध्यान जरूर रखे कि किसी जाति व समाज को कोई तकलीफ नही हो। सर्व जाति समाज के सहयोग से ही समाज का विकास संभव है। सभी को साथ लेकर चले। समाज की बहुआयामी प्रतिभाओं का सम्मान करें। उन्हें आगे बढ़ने में तन मन धन से सहयोग करे। महेंद्र चौधरी ने मोटामास्ता झुंझार जी महाराज मन्दिर ट्रस्ट लाडोली अध्यक्ष जवाना राम लेगा व समस्त कार्यकारिणी की जमकर प्रशंसा की। मंच पर भामाशाहों व अतिथियों का दुपट्टा व साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। समारोह को पूर्व विधायक श्रीराम भीचर, सरपंच उगमाराम, कांग्रेसी नेता इरफान चौधरी व जवानाराम लेगा ने भी सम्बोधित किया। मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जवाना राम लेगा ने बताया कि इस आयोजन में बाड़मेर, पाली, जालोर, नोखा, बीकानेर, गंगानगर, फलोदी, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, चेन्नई सहित विभिन राज्यों से लेगा गोत्र परिवारों ने भाग लिया है। इस मौके पर सुरेश लेगा, चेनाराम धानधोली, नेनुराम लेगा, नानूराम मामडोली, खेमाराम सहित अनेक समाज सेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मकराना में ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन