Friday, November 1, 2024
Homeनावां शहररैनबो स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव उमंग 2023

रैनबो स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव उमंग 2023

- विज्ञापन -image description

भामाशाह सुरेन्द्र सिंह कांसेड़ा ने बच्चो को दिखाई नई दिशा
 अरुण जोशी. नावांशहर। शहर के सैनी भवन में रैनबो इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव उमंग – 2023 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

- विज्ञापन -image description

विद्यालय प्रभारी गीतेश शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्रसिंह कांसेड़ा और राधावल्लभ मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के निदेशक प्रताप बेनीवाल और सह निदेशक महेंद्र पारीक ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात विनीता एंड टीम ने प्रभु जी दया करना, यशवंत और दिव्यांशी ने धीरे धीरे नाच मारी फुलझड़ी, गरिमा एंड टीम ने लव यू जिंदगी, हिमांशु एंड टीम ने जग सूना सूना लागे, हर्षिता एंड टीम ने काल्यो कूद पड्यो मेला म, समीर एंड पार्टी ने उठाओ बस्ता स्कूल चले हम, देवांश साहू ने श्री गणेश देवा, निशा एंड टीम ने तुझमें रब दिखता है, सृष्टि एंड टीम ने बेटा हमारा ऐसा काम करेगा, फैजान और तोफिक ने यारा तेरी यारी पर, सोनाक्षी एंड टीम ने खईके पान बनारस वाला गानों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

- Advertisement -image description

उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने किए पट्टे वितरण

मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह कांसेड़ा और राधावल्लभ मिश्रा ने सत्र 2022-23 बेस्ट टीचर का अवार्ड गीतेश शेखावत और बेस्ट स्टूडेंट के अवार्ड यशवंत चौधरी,दिव्यांशी लखन, टीना कुमावत और हिमांशु कुमावत को दिया। कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। भामाशाह सुरेंद्र सिंह कांसेड़ा और राधा वल्लभ मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और जीवन में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक बच्चो के जीवन की नीव का निर्माण होता है। इन्ही बच्चो में से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर और नेता बनेंगे। उमंग 2023 के मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रताप बेनीवाल और सह निदेशक महेंद्र पारीक ने कोविड में अनाथ और बेसहारा हुए नावां तहसील के बच्चों को आजीवन फ्री शिक्षा देने की घोषणा की।

उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!