उपमहानिरीक्षक समीर सिंह बोले- क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी
विमल पारीक. कुचामनसिटी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से शुक्रवार को कुचामन विकास समिति परिसर में स्थित बॉम्बे हॉल में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम जनसंवाद में एसीबी अजमेर के डीआईजी समीरसिंह ने लोगों को कानून की जानकारी दी। शहर के बॉम्बे हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह से कई तरह के सवाल जवाब किए ।
इस दौरान सिंह ने कहा कि क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। बिना सहयोग कोई भी काम पूरे नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी कार्यालयों में काम के बदले पैसे मांगने वालों अधिकारी व कर्मचारियों की तुरंत प्रभाव से टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा तथा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में परिवादी शिकायत करने में डरते हैं। उन्हें मन में शंका रहती है कि शिकायत करने पर उनका काम संबंधित विभाग में अटक जाएगा, लेकिन इसके लिए लोग निश्चिंत रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं। एसीबी की कार्रवाई के बाद सही काम कभी नहीं रुकता। लोग अपने खून पसीने की कमाई को रिश्वत के रूप में नहीं दें। उन्होंने विभिन्न कानूनी जानकारी दी।
इस दौरान समीरकुमार सिंह उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर, सुशीला विश्नोई पुलिस निरीक्षक एसीबी नागौर, कुविस अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, नटवरलाल वक्ता, बनवारी लाल मोर, उपसभापति हेमराज चावला मंचासीन थे। आयोजित कार्यक्रम में सुल्तान सिंह कल्याणपूरा, सीताराम चौधरी, राम काबरा, मनोज शेखराजका,, पूर्व पार्षद अहमद खान, पार्षद जवाना राम, मोहम्मद शकील मास्टर, रमेश चावला, शिवकुमार अग्रवाल, बंशी लाल कांसोटिया, चतुर्भुज शर्मा, श्याम सुंदर सैनी, रंगनाथ काबरा, हेमा गट्टानी आदि मौजूद रहे।