विमल पारीक. कुचामनसिटी।
भारतीय संगीत सदन में पैतालीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन संगीत प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है ।
अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता ने बताया कि स्व. श्रीमती उर्मिला देवी कनोई की स्मृति में आयोजित यह केम्प 11 मई से प्रारंभ हुआ, जिसमें गायन, हारमोनियम, तबला एवम ढोलक वादन, आर्गन, गिटार तथा शास्त्रीय नृत्य कथक एवम वेस्टर्न डांस का प्रशिक्षण दिया ज रहा है। सत्यनारायण राजकुमार कनोई मुंबई के सौजन्य से आयोज्य इस केम्प के लिए स्थानीय एवम बाहर से शिक्षको की नियुक्ति की गई है जिनमें किशोर कथक जयपुर, कथक नृत्य, ओम प्रकाश डिडवाना गायन, आशीष रावल वेस्टर्न डांस, विजय शर्मा आर्गन एवम गिटार, विनोद दमामी रिदम। इस दौरान ग्रीष्मकालीन संगीत प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे सभी प्रशिक्षणो को निःशुल्क टी शर्ट व आईडी कार्ड वितरण किए गए। सदन के सचिव शिवकुमार एवम सहसचिव मुरारी गौड़, व्यवस्थापक भानुकूमार औदीच्य, सुनील माथुर, अनिल माथुर, प्रभात प्रधान, सत्यनारायण मोर, शिम्भू जोशी, रमेश चावला, विमल पारीक, हाजी अहमद लीलगर, असलम, किशनलाल निमोद, मुकेश राजपुरोहित, श्याम सुंदर, विक्रम आदि मौजूद रहे ।