अरुणजोशी@नावांशहर।
शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रतिभावान छात्राओं का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
व्याख्याता देवेंद्र कुमावत व कविता शर्मा ने बताया की विद्यालय की छात्रा संगीता पुत्री ईश्वर राम ने कृषि विज्ञान वर्ग में 87.60 फीसदी अंक प्राप्त कर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा भावना मीणा पुत्री रामविलास मीणा ने 89.00 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। व्याख्याता मनोज मिश्रा ने बताया की कृषि विज्ञान वर्ग में 35 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे थे। जिनमे 27 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। इसी प्रकार जीव विज्ञान वर्ग में 46 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे थे जिसमें 27 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की तथा वाणिज्य वर्ग में विद्यालय के कुलदीप सिंह पुत्र विजय सिंह ने राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसके साथ ही 3 विद्यार्थियों ने 90.00 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में 46 विद्यार्थियों में से 30 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।
प्रधानाचार्य दीपककुमार गौड़ ने लगातार दूसरे वर्ष विद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में लगभग 45 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य करवाने वाले भामाशाह राजकुमार मोर ने दूरभाष से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और सभी शिक्षकों का उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी लोगों ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।