विमल पारीक. कुचामनसिटी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद् कुचामन सिटी चल रहे महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों के अन्तर्गत आज दिनांक 09 मई को वार्ड 12, 13 व 14 के लिए शिविर आयोजित किया गया।
नगरपरिषद् कुचामन द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैम्प में जॉब कार्ड, विद्युत, गैस कनैक्शन, चिरंजीवी योजना सम्बन्धी 220 रजिस्ट्रेशन किए गए। नेहरू उद्यान स्टेशन रोड़ पर वार्ड संख्या 12, 13 व 14 के शिविर का आज दूसरा दिवस था। शिविर में आयुक्त श्रवणराम, उपसभापति हेमराज चांवला, पार्षद अनिलसिंह, खेताराम, अशोक चावला, सुरेश सिखवाल, अयुब तेली, जवानाराम, नन्दाराम, भागीरथराम, नरसीराम, मनोनीत पार्षद सुरेश खींची, दीनदयाल कुमावत, आरीफ खान एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। नगरपरिषद् द्वारा कृषि भूमि नियमन के 08 पट्टे, 69-A के 01 एवं स्टेट ग्रान्ट के 01 पट्टे जारी किये गये। इसके अतिरिक्त 02 भवन निर्माण स्वीकृति एवं 40 जन्म – मृत्यु के प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार परिषद् में लगभग 3.80 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। आयोजित शिविर संचालन में शिविर प्रभारी ललित कुमार गुप्ता, परिषद् कार्मिकों में जुगलकिशोर, रफीक अहमद, कनवरलाल, महेश कुमार वर्मा, महावीरप्रसाद, आशिष दाधीच, महबूब अली आदि उपस्थित रहे।