Friday, November 22, 2024
Homeक्राइम न्यूजदिलढाणी आरओबी के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

दिलढाणी आरओबी के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

- विज्ञापन -image description

मुआवजा राशि तय होने के बाद परबतसर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के किया सुपुर्द

- विज्ञापन -image description

मकराना। मकराना के मंगलाना रोड स्थित दिलढाणी के आरओबी पर बीती रात एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी थी, इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई थी। जिसके बाद आज बुधवार को दोपहर में मुुुआवजा राशि तय होने के बाद परबतसर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

- Advertisement -image description

अयोध्या में राममंदिर के चौखट पर लगाया जाएगा मकराना का मार्बल

जानकारी के अनुसार बाइक चालक वसीम अकरम पुत्र बशीर अहमद जाति बिसायती निवासी मिंडकिया रोड़ हिम्मत नगर मकराना जयपुर से बाइक पर छोटी बेटी के जन्म दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मकराना आ रहा था। इस दौरान बाइक सवार युवक दिलढाणी पहुंचा, तो सामने से तेज गति लापरवाही से पिकअप संख्या आरजे 37 जीए 3255 के चालक ने वसीम अकरम को टक्कर मारी दी। जिसकी वजह से वसीम अकरम से शरीर पर गंभीर चोटे आई। 108 एंबुलेंस की सहायता से मकराना की सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहा पर घायल युवक का चिकित्सको ने उपचार देकर जयपुर रैफर कर दिया। जहां पर वसीम अकरम की रास्ते में ही मौत हो गई। इस संबध में मृतक के पिता बशीर अहमद पुत्र फकीर मोहम्मद जाति बिसायती निवासी मिंडकिया रोड़ हिम्मत नगर मकराना ने परबतसर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया।

होटल संचालक को पिस्तौल दिखाने के चारो आरोपी रिमांड पर

उसके बाद समाज के लोगो ने मकराना की सरकारी अस्पताल के बाहर इकट्ठे हो गए और मुआवजा लेने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान नगर परिषद के पार्षद मोहम्मद इरशाद व मोहम्मद शफी उर्फ बबलू गेसावत ने दोनो के मध्यस्था करवा कर राजीनामा करवाया गया। मुआवजा राशि तय होने के बाद समाज व परिवार वालो की रजामंदी के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। उधर परबतसर पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि परिवादी की शिकायत के आधार मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!