अरुणजोशी. नावांशहर।
पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को भी बना रहा। दिन में धूप के चलते हल्की गर्माहट रही। देर शाम आकाश में घटाटोप बादल छाने के साथ ही बूंदा-बांदी शुरू हो गई।
लगभग एक घण्टे बाद से ही तेज बारिश के साथ 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवा चलने लग गई जो देर रात तक जारी रही। तेज हवाओं व अंधड़ से सैकड़ों विद्युत के पोल व पेड़ धराशायी हो गए।
इसके साथ ही शहर में लगे होर्डिंग, बोर्ड, टीन शेड भी तूफान की चपेट में आकर गिर गए। तेज हवाओं से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित जगहों पर रुकना पड़ा। शहर के तहसील कार्यालय सहित अन्य जगहों पर लगे मंहगाई राहत कैंप के टेंट भी उड़कर धराशायी हो गए। तहसील कार्यालय के बाहर, स्टेशन रोड, परशुराम भवन रोड व माहेश्वरी भवन में पीछे बड़े पेड़ व विद्युत पोल गिर गए।
हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है। शहर के मोहनपुरा रोड़, हेमपुरा रोड़ सहित अन्य जगहों पर विद्युत ट्रांसफार्मर भी धराहशायी हो गए। इससे अब विद्युत निगम को लाखो रूपए का नुकसान होने के साथ ही विद्युत आपूर्ति शुरू होने में भी काफी समय लगने की संभावना हो गई है। क्षेत्र में अधिकांश टिनशेड के चद्दर उड़कर दूर जाकर गिरे व बिखर कर तहस नहस भी हो गए। बुजुर्ग लोगों का कहना कि पिछले लगभग सत्तर वर्षों में ऐसा तूफान नहीं आया।