डीएस सैनी@जिलिया।
रात 9 बजे तेज चक्रवर्ती तूफान से लाखों का नुकसान
जिलिया जीएसएस से करीबन 50 विधुत पोल टूटे,कई पशुओं की मृत्यु
कस्बे में बीती रात चक्रवर्ती तूफान से भारी नुकसान हुआ है। जिसमें मूक पशु पक्षी भी काल कलवित हो गए। तीन दशक के बाद आए ऐसे तीव्र तूफान रात ने जमकर तबाही मचाई। जानकारी के अनुसार जिलिया सहित राजस्व गांव बाढ़पुरा, उदयपुरा समेत अन्य गांवों और ढाणियों में भारी नुकसान हुआ है। वही विद्युत निगम के सैकड़ों पोल धराशायी हो गए है। बिजली की सुचारू रूप से सप्लाई करने में दो दिनों तक समय लग सकता है। विद्युत कर्मचारियों द्वारा बिजली दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है।
24 घण्टे से बत्ती गुल, मीटर डाउन, याद आए लालटेन, दीपक और चिमनी
कच्चे छप्पर हवा में उड़ गए और पशुओं की मृत्यु की सूचनाएं मिल रही है। मेघवालों की ढाणी में बाबुलाल मेघवाल के तीन छप्पर उड़ जाने से काफी नुकसान हुआ है। जिसमे घरेलू सामान व कपङे उड़ गए । जिससे रातभर खुले आसमान के नीचे बिताना पड़ा। इसी प्रकार भंवरलाल बारुपाल के पशुओं के बाड़े में एक भेड़ की मौत, प्रभुराम माली के एक गाय की मौत और बोदूराम अमरावतीया के भैस की मौत हो गई। वही बाबुलाल माली के मकान के रसोईघर की छत टूटने से रसोई सामान का नुकसान हो गया। तेज बारिश के बाद तेज बारिश से बाढ़पुरा स्थित पांचवा बांध से पानी की चादर शुरू हो गई। नाले का पानी जिलिया के खटिकों के मोहल्ले तक पंहुच गया।