हेमंत जोशी. कुचामनसिटी।
आंधी, तूफान और बारिश ने मचाई तबाही
कुचामन सिटी सहित अनेक गांवों में हुआ भारी नुकसान
शहर सहित कई गांवों में घरों के टीन शेड और छप्पर उड़ गए। जगह जगह पेड़ पौधे टूट गए हैं। तूफान ने नावां उपखंड में भारी तबाही मचाई है। इस दौरान खारिया रोड पर मातेश्वरी स्टील फर्नीचर, सालासर टेन्ट हाउस, श्री राम किराणा स्टोर, राधेपब्लिक स्कूल, डायमंड स्कूल, लक्ष्मी ईन्जिनिरिग वर्कशोप में लाखो रुपयो का नुक़सान हुआ है।
कई जगह बिजली के पोल उखड गये व तार टुट गये। इस आपदा से हुऐ भारी नुकसान को संज्ञान में लेकर जनसेवक राजकुमार कुमावत फौजी ने सरकार से नावां विधानसभा क्षैत्र के लिए मुआवजा देने की मांग की है। कुमावत ने बताया कि अपने जनप्रतिनिधियों को अधिकारियो को मोके स्थान पर भेजकर जायजा लेकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलवानी चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।