Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीएनसीसी में ए श्रेणी पाकर कैडेट्स के खिले चेहरे

एनसीसी में ए श्रेणी पाकर कैडेट्स के खिले चेहरे

- विज्ञापन -image description

मारवाड़ पी जी महाविद्यालय में एसएम अजीत सिंह ने सौपें प्रमाण पत्र

- विज्ञापन -image description

- Advertisement -image description

रिपोर्ट- विमल पारीक, कुचामनसिटी

स्टेशन रोड स्थित मारवाड़ पी जी महाविद्यालय में संचालित श्री राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी की होनहार कैडेट्स को सीनियर डिवीजन में एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट के वितरण हेतु महाविद्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी जोधपुर के सुबेदार मेजर अजीत सिंह महाविद्यालय के निदेशक सुल्तान सिंह थालौड़, अध्यक्ष बनवारी लाल पचार कोषाध्यक्ष सुनील कुमार बिजारणियां तथा प्राचार्य डॉ एस आर कुमावत ने एनसीसी कैडेट्स को जोधपुर में बी व सी सर्टिफिकेट हेतु आयोजित मुख्य परीक्षा में सफल रही एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र सौंपकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया ।

महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी कांता बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय की 11 छात्राओं का बी तथा 18 छात्राओं का सी सर्टिफिकेट हेतु चयन किया गया जिनमें से पांच छात्राओं सार्जेंट रैंक प्राप्त भूमिका शेखावत, अनुष्का शेखावत, अनिता चौधरी, भावना गुर्जर तथा राजु देवी ने ए ग्रेड अंक प्राप्त कर महाविद्यालय तथा शिक्षा नगरी कुचामन को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को मुख्य अतिथि एस एम अजीत सिंह ने सम्बोधित करते हुए बताया कि एनसीसी एकता व अनुशासन की अनूपम मिशाल है। उन्होंने एनसीसी के जरिये प्राप्त होने वाली रोजगार परक सूचनाओं को कैडेट्स से साझा किया । इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ एस आर कुमावत ने महाविद्यालय मेंसंचालित थी राज गर्ल्स बटालियन के सेवा कार्यों तथा सामाजिक जागरूकता सम्बन्धी चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व क्षमताऔर निस्वार्थ सेवा भाव से अवगत कराया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने एसएम अजीत सिंह का परम्परागत संस्कृति के अनुसार गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ईश्वरराम बुगालिया, दानाराम भींचर, सुरेश कुमार मिश्रा, सुखराम चौधरी, मनीष मेघवंशी, नितेश कुमार शर्मा, जगदीश विश्नोई, छोटूराम तथा शंकरलाल आदि ने एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!