विमल पारीक. कुचामनसिटी।
कुचामन नगरपरिषद के आयुक्त श्रवणराम चौधरी की ओर से नगर परिषद पाली, नगर पालिका सोजत सिटी, नगर पालिका सुमेरपुर का निरीक्षण कर प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा कर स्वायत्त शासन मंत्री को अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।
आयुक्त चौधरी ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के संबंध में जोधपुर एवं उदयपुर संभाग के नगरीय निकायों की प्रगति के संबंध में सरकार ने एक निरीक्षण दल गठित किया है जो निकायों का निरीक्षण कर सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।
माउंट आबू में 30 मई से 1 जून तक स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में एक कार्यशाला होगी। एक जोधपुर संभाग की कार्यशाला दिनांक 30.05.2023 एवं उदयपुर संभाग की कार्यशाला दिनांक 31.05.2023 को रखी गई है। कार्यशाला से पूर्व राज्य सरकार द्वारा गठित दल द्वारा नगरीय निकायों में फील्ड विजिट कर अभियान की प्रगति का जायजा लिया जाएगा एवं नगरीय निकायों में लम्बित पत्रावलियों व अस्वीकृत की गई पत्रावलियों का अवलोकन कर कारणों का भी पता लगाया जाएगा। फील्ड विजिट में दलों द्वारा कॉलोनियों का दौरा कर आमजन से भी पट्टों आदि का फीडबैक लिया जाएगा।
निरीक्षण दलों के सदस्य उन्हें निरीक्षण हेतु आवंटित स्थानीय निकायों का निरीक्षण सुविधा अनुसार दिनांक 20.05.2023 से 28.05.2023 तक निरीक्षण कर सकते है। इस संबंध में निम्न प्रकार निरीक्षण दलों का गठन किया जाता है। जोधपुर संभाग निरीक्षण दल अधिकारी श्रवणराम चौधरी, आयुक्त कुचामन सिटी को नगर परिषद पाली, नगर पालिका सोजत सिटी, नगर पालिका सुमेरपुर का निरीक्षण का जिम्मा दिया गया है।