मेगा हाईवे के पलाड़ा मोड़ पर बड़े-बड़े नियम विरुद्ध बनें स्पीड ब्रेकर पर अचानक बाइक पर सवार महिला को गिरने से हुई गंभीर घायल, उधर से गुजर रहे आयुक्त ने तुरंत अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, बचाई जान
विमल पारीक. कुचामनसिटी। जयपुर शादी समारोह से लौट रहे कुचामन नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बुधवार दोपहर को मेगा हाईवे से गुजरते समय एक अचानक हुए हादसे में गंभीर घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने मानवता का परिचय देते हुए कुचामन में प्रवेश करते वक्त पलाड़ा मोड पर नियम विरुद्ध बनें हुए बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकरों पर किसी दुर्घटनाग्रस्त महिला को अपनी गाड़ी में बिठा कर तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल पहुंचाया। एक बाइक सवार युवक के पीछे बैठी महिला नारायणपुरा से कुचामन की ओर आ रही थी। अचानक वहां पलाड़ा मोड पर बड़ी संख्या में बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया। स्पीड ब्रेकर पर मोटरसाइकिल से संतुलन बिगड़ने पर महिला गिर गई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी। इस दौरान महिला ट्रेलर की चपेट में आते-आते बची। जिससे महिला की जान भी जा सकती थी। आयुक्त चौधरी ने तत्काल प्रभाव से गाड़ी रोककर महिला को स्वयं पहले अस्पताल लेकर गए। अस्पताल प्रभारी डॉ. प्रहलाद बाजिया को फोन पर पहले ही सूचना देकर प्राथमिक चिकित्सा की सारी व्यवस्था करवा दी।आयुक्त के साथ गाड़ी में स्टाफ़ के ही सदस्य डेगाना ईओ पिंटूलाल जाट, कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र बेड़ा थे। जेईएन जितेंद्र बेड़ा ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर हालत में महिला को उठाकर गाड़ी में बिठाकर बिना समय गंवाए, समय रहते तेजी से हॉस्पिटल पहुंचाया। पहले भी कई बार इन स्पीड ब्रेकरों की वजह से हादसे हुए हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद भी इन्हें दुरुस्त नहीं किया गया है।