विमल पारीक@कुचामनसिटी।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, (अंग्रेजी माध्यम) कुकनवाली में विभागीय निर्देशानुसार दिनांक 17 .05. 2023 से 31.05. 2023 तक 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 30.05 2023 को शिविर के 14वें दिन कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कुचामन स्थित गणेश डूंगरी, काव्य ऋषि (काबरसा) कुंड, कुचामन वैली, शाकंभरी माता मंदिर आदि रमणीक स्थानों का भ्रमण करवाया गया।
प्रधानाचार्य एवं शिविराधिपति गोविंद लाल मंडावरिया ने बताया कि इस शिविर में समाज सेवा के साथ-साथ शिविरार्थियों को भौगोलिक ,ऐतिहासिक, सांस्कृतिक ,धार्मिक, व शैक्षिक ज्ञान में वृद्धि होती है। जिससे विद्यार्थियों का बौद्धिक एवं सर्वांगीण विकास होता है। शिविर प्रभारी गणपत राम व्याख्याता (भूगोल) ने इस भ्रमण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला/ व दल प्रभारी कमलेश साभरिया ने प्रकृति के विहंगम दृश्यों की फोटोग्राफी की। इस भ्रमण में वरिष्ठ अध्यापिका भगवानी कुमारी व संतु कुमार अध्यापक भी साथ थे। भ्रमण में कुल 35 शिविरार्थियो ने भाग लिया।