Sunday, November 24, 2024
Homeनावां शहरमहंगाई राहत कैंप लोगो को राहत देकर उनके जीवन में जगा रहे...

महंगाई राहत कैंप लोगो को राहत देकर उनके जीवन में जगा रहे तरक्की की नई आशा- चौधरी

- विज्ञापन -image description

बंटवारे के प्रकरण का निस्तारण कर दी राहत
अरुण जोशी. नावां शहर। राजस्थान सरकार की ओर से प्रशासन गांवों में संग अभियान 2023 व महंगाई राहत कैंप बुधवार को उपखंड के ग्राम भूनी व इंदौखा में आयोजित हुआ । राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने उपखंड के शिविर का निरीक्षण कर आमजन को संबोधित किया। ग्राम पंचायत की ओर से उपमुख्य सचेतक चौधरी का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार राव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत सहित सरपंचों का स्वागत किया गया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अंशुलसिंह ने सभी को राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई से राहत शिविर की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही बचत, राहत, बढ़त वाले बजट की नई योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्थायी महंगाई राहत केम्पों का आयोजन 30 जून तक किया जाएगा। इसके साथ ही 30 जून तक प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान भी चलेगा। शिविर के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद है तथा आमजन की समस्या का निस्तारण करेंगे। इसके पश्चात उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने शिविर में मौजूद लोगो व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की हम महंगाई के इस मुश्किल दौर में लोगों की तकलीफों के प्रति गंभीर है। महंगाई राहत कैंप लोगों को राहत देकर उनके जीवन में तरक्की की नई आशा जगाएंगे। चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार की और से केवल झूठे वादे किए जाते है उन्हे पूरा नहीं किया जाता है। पूरे देश में महंगाई कम करने का वादा कर मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर का दाम हमेशा बढ़ाए है। जिससे लोग काफी परेशान है। प्रदेश के लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये शिविर लगाने की पहल की है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मेरी ओर से शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास करवाया गया है। तहसीलदार सतीश कुमार राव ने बताया की ग्राम भूनी में परिवार के सदस्यो में राजीनामा करवा कर बंटवारा करवाया गया। ग्राम भूनी के गोपाल दास पुत्र हरदेव दास, मदन पुत्र हरदेव दास, रतन पुत्र हरदेव दास, श्रवण पुत्र हरदेव दास का राजस्व ग्राम भुनी के खाता संख्या 35 का सहमती से बंटवारा के प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसके पश्चात उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी सहित अधिकारियों ने परिवार के सदस्यो को बंटवारा की कॉपी दी गई।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!