अरुणजोशी.नावांशहर। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव और सखा संगम 2023 पर भामाशाहों की और से की गई घोषणा को क्रियान्वित करते हुए गुरुवार को बच्चों के आंगनबाड़ी शिक्षण के लिए छह एलईडी उपलब्ध करवाई गई। विद्यालय के भामाशाह प्रेरक व्याख्याता मनोज मिश्रा ने बताया की विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी और उद्यमी इमामुद्दीन लुहार की ओर से तीन एलईडी, सिमको इंडस्ट्रीज की ओर से दो एलईडी तथा महावीर नमक उद्योग की ओर से एक एलईडी विद्यालय को प्रदान की गई। इस तरह भामाशाहों ने विद्यालय में चल रहे प्रयासों को अपना समर्थन दिया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार गौड़ और वरिष्ठ व्याख्याता महेंद्र कुमार वर्मा ने भामाशाह प्रेरक दल के सदस्यों कमला मलिंदा, सुशीला कुमावत, सज्जन कुमार शर्मा, रामनिवास जाखड़ तथा मुरली मनोहर शर्मा का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया की एलईडी से बच्चों को बेहतरीन शिक्षण प्रदान करने में काफी सहायता मिलेगी।
बच्चो को बेहतरीन शिक्षण हेतु भामाशाहों ने लगवाए एलईडी
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -