कुचामनसिटी/ नावांवांशहर/ परबतसर/ मौलासर। नावां-कुचामन- डीडवाना मेगा हाइवे पर रविवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ का जगह जगह स्वागत किया गया।
कुचामन की करणी फोर्ट होटल में जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी, पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी, कुचामन नगरपरिषद में प्रतिपक्ष नेता अनिलसिंह मेड़तिया, मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, डॉ. रजनी गावड़िया, बाबूलाल कुमावत पलाड़ा, ज्ञानाराम रणवां, राकेश बिजारणियां सहित भाजपा के पार्षद व पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी का पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ का स्वागत और सम्मान किया। राठौड़ ने कांग्रेस को भ्रष्ट पार्टी करार किया।
नावांशहर में समाजसेवी व भामाशाह सुरेन्द्र सिंह कांसेडा के नेतृत्व में पूर्व मंत्री व विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ का स्वागत किया गया। राठौड़ के रविवार की सुबह अजमेर से चुरू जाने के दौरान सुरेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात सुरेन्द्र सिंह ने साफा बंधन कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान भूपेंद्र पलाड़ा, सरपंच दयालाराम, धनेश दाधीच, राजकुमार सिंह मिठडी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप गुर्जर, गोरधन सिंघाटिया, मनीष व्यास, भोमाराम गुर्जर, झूताराम, कानाराम कांटवा सहित अन्य लोगों से राजेंद्र सिंह राठौड़ का स्वागत किया।
मौलासर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का मौलासर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी मौलासर मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। मण्डल अध्यक्ष किशन भींचर ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ किसी निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे इस दौरान मौलासर मण्डल व कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे की एक होटल पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । वही नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा की आने वाले चुनाओं में सभी कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से लगकर भाजपा की जीत सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर भाजपा मौलासर मंडल अध्यक्ष किशन भींचर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि लाखाराम जाखड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नारायण राम बिजारणिया, पूर्व जिला महामंत्री प्रवीण पुरोहित, भंवरलाल महला, हीरालाल सैन, सुनील शर्मा बाँसा, हरीश शर्मा सहित मौलासर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
परबतसर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़ का रविवार की दोपहर नागौर – अजमेर की जिला सीमा पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नागौर देहात गजेंद्र सिंह ऑडिट,पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश सेन, उपाध्यक्ष रामनिवास दिवाकर, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीभगवान बंग, रामावतार शर्मा, किशन गोपाल दगदी, संयोजक मूलचंद शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, मोनू सिंह नेणिया, शिव प्रसाद शर्मा, नरेंद्र जयपाल, पार्षद संतोष पारीक, पूनम चंद शर्मा, नवल किशोर शर्मा, अनिल जोशी, लियाकत अली, रामजीवन गोदारा, प्रताप सिंह किनसरिया, अशोक मारोठिया, प्रेम प्रकाश मालाकार, भूपेंद्र सिंह सांचौर, देवेंद्र सिंह, अजीत सिंह, मनीष रांदड़, लालचंद गुर्जर, राहुल गोस्वामी, रमेश वैष्णव, डी के राठी सहित कई लोग उपस्थित थे।