Friday, November 22, 2024
Homeनावां शहरपूजा अर्चना के साथ कृषि महाविद्यालय का किया शिलान्यास

पूजा अर्चना के साथ कृषि महाविद्यालय का किया शिलान्यास

- विज्ञापन -image description

अरुणजोशी. नावांशहर

- विज्ञापन -image description

नावां-जयपुर रोड़ पर ग्राम गोविंदी में टोल के पास गुरुवार को कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास विधि विधान से किया गया। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य वंदना चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिला का पूजन किया।

- Advertisement -image description

पूजन के पश्चात वंदना चौधरी व तहसीलदार सतीश कुमार राव ने महाविद्यालय भवन के निर्माण हेतु शिलान्यास किया। इस अवसर पर तहसीलदार सतीश कुमार राव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कृषि महाविद्यालय के रूप में नावां क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात मिली है। इससे बच्चो को शिक्षण के लिए नावां से बाहर दूसरे शहर में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में जागृति लाने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके पश्चात प्राचार्य वंदना चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए। जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत ने कहा कि राज्य सरकार के उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी की अनुशंसा पर नावां को राजकीय कृषि महाविद्यालय की सौगात मिली है। विधायक चौधरी की और से नावां में शिक्षा, चिकित्सा व अन्य क्षेत्र में काफी विकास करवाया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, नगर अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, पूर्व प्रधान केशाराम लौरा, पार्षद निरंजन जांगिड़, मूलाराम रणवा, पूर्व सरपंच श्यामलाल खैरवा, राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता राजेश चौधरी प्राचार्य वंदना चौधरी व तहसीलदार सतीश कुमार राव का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जयराम किलका, इंदर किलका, चेनाराम गुर्जर, दिनेश शर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधि व ग्रामीण लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!