अरुणजोशी@नावांशहर।
पांच दिवसीय मेला महोत्सव का हुआ शुभारंभ
KuchamaDi.comशहर के वार्ड संख्या ग्यारह स्थित श्री पीपली वाले बालाजी मंदिर में रविवार को पांच दिवसीय वार्षिक मेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज पूजा करने के साथ ही भगवान गणेश की पूजा की गई। इसके पश्चात समिति के अध्यक्ष अभिषेक गौड़, सचिव मोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनोद मिश्रा, हितेश सोनी, अरुण जोशी, सोनू टेलर सहित अन्य सदस्यों व युवाओं ने बालाजी महाराज का अभिषेक किया। पंडित हेमंत शर्मा की और से वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ बालाजी का पंचामृत अभिषेक करवाया गया। जिसके पश्चात बालाजी का भव्य श्रृंगार किया गया। दोपहर सवा बारह बजे बालाजी की सामूहिक आरती की गई। आरती से पूर्व स्थानीय कलाकार मोहित मिश्रा, हितेश सोनी व अन्य कलाकारों ने भगवान गणेश को मनाने के बाद पवन सुत वितनी बारम बार सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां देने के साथ ही श्रीराम जय राम जय जय राम के कीर्तन किए। कीर्तन के बाद सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
KuchamaDi
सांस्कृतिक संध्या कल, भजन संध्या 30 को
वार्षिक मेला महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार की शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बाल कलाकारों की ओर से नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। तीसरे दिन मंगलवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अभिषेक गौड़ ने बताया कि अतिथि गायक कलाकारों सहित स्थानीय गायक कलाकारों की ओर से श्रद्धालुओं को भजनों का रसास्वादन करवाया जाएगा।