ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों की हुई जांच
अरुणजोशी, नावांशहर।
शहर के माहेश्वरी भवन में मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान उन मरीजों की जांच की गई जिन्होंने गतदिनों नेत्र लेंस प्रत्यारोपण करवाया था। चिकित्सकों की ओर से मरीजों की कुशलक्षेम पूछने के साथ ही आंखों की जांच की गई तथा दवा वितरित की गई। गतदिनों 14 मई को शहर के सांभरियां भवन में नमक उद्यमी जयपाल पूनिया की स्मृति में लॉयन्स क्लब नावां के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर एवं शंकरा नेत्र अस्पताल जयपुर का विशेष सहयोग रहा। शिविर में चिकित्सकों की टीम की ओर से मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। चयनित रोगियों का शंकरा अस्पताल जयपुर में ऑपरेशन करवाया गया। लॉयन्स क्लब की अध्यक्ष कुसुम लढ़ा ने बताया रोगियों के भोजन, आवास, चश्मे एवं दवाईयों की व्यवस्था नि:शुल्क की गई। इस दौरान सरिता पुनिया, राधेशयाम स्वामी, कैलाश लढ़ा, मूलचन्द लढ़ा, अधिवक्ता मोहन कुमावत ने सहयोग किया।