Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीखरवालिया के दिव्यांग मुकेश को है मदद की जरुरत

खरवालिया के दिव्यांग मुकेश को है मदद की जरुरत

- विज्ञापन -image description

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने की शुरुआत

- विज्ञापन -image description

रिपोर्ट- विमल पारीक. कुचामनसिटी

- Advertisement -image description

तोषीना के निकटवर्ती गांव खरवालिया के पैर से दिव्यांग मुकेश पुत्र सत्यनारायण को मदद की जरूरत है कि सूचना जब कुचामन सिटी की सामाजिक संस्था लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट को मिली उसके बाद क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा एवं संरक्षक लॉयन पवन जैन ने खरवालिया पहुंचकर मुकेश के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुकेश के भाई अनिल ने क्लब पदाधिकारियों को बताया कि वेरिकोज बीमारी से पीड़ित मुकेश का इलाज के दौरान जनवरी माह में एक पैर काटना पड़ा उसके बाद से वह मुकेश की देखभाल कर रहा है इस वजह से कोई काम भी नही कर सकता। घर में ओर कोई कमाने वाला है नही जिससे घर की आर्थिक स्थिति भी तंग हो गई अगर सरकार या सामाजिक संगठनों के द्वारा सहयोग मिल जाये तो बात बने। इस पर लॉयन राम काबरा एवं लॉयन पवन जैन ने तुरंत प्रभाव से क्लब की ओर से एक माह की राशन सामग्री उपलब्ध करवाई ओर कहा कि अगर वह गांव में छोटी मोटी दुकान करना चाहे तो दुकान में सामान की व्यवस्था भी करवा देंगे। मुकेश को चलने में थोड़ी आसानी रहे इस हेतु जैन वीर मण्डल के सहयोग से बैसाखी भी उपलब्ध करवाई एवं मुकेश के कृत्रिम पैर लग सकते है कि जानकारी करने हेतु उसके कटे हुए पैर का फोटो लेकर नारायण सेवा संस्था उदयपुर को भेजा गया ताकि उसके कृत्रिम पैर लगवा सके। इस दौरान उपस्थित सुरेश, मोहनराम, भवानीसिंह, श्यामदान, शेषदान, जितेंद्र, लालाराम, विष्णु सिंह, बलाराम, अमित, जगदीश, जयराम आदि ने लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट का आभार व्यक्त किया तथा क्लब पदाधिकारियों ने भी लोगों से अपील कर मुकेश को मदद करने के पुनीत कार्य में सहभागी बनने का आह्वान किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!