क्षेत्र व लोगों की समस्याएं जानी तथा निस्तारण का दिया आश्वासन
अरुण जोशी. नावां शहर। आमजन को लाभ पंहुचाने के लिए राज्य सरकार की और से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने नगरपालिका परिसर में पट्टा वितरण कर आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को पट्टा मिलने पर उनके सपने जैसा कार्य पूरा होता है और उनके भविष्य का आशियाना सुरक्षित होता है। लोगों को मालिकाना हक का सुख प्राप्त होता है।
उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश
शिविर में दौरान पांच पट्टे वितरण किए गए। चौधरी ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने दोनों कार्यकाल में गरीब लोगों को पट्टा वितरण का कार्य किया है तथा पट्टा देने में आ रही दिक्कतों में संशोधन करके आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। आमजन के प्रति सकारात्मक सोच रखकर उन्होंने इस अभियान में संशोधन करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि नावां नगरपालिका ने पट्टे वितरण करने के मामले में सराहनीय कार्य किया है। शिविर में पट्टा वितरण के पश्चात उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी आमजन की समस्याओं से रूबरू हुए। लोगों की समस्याओं पर संबंधित अधिकारी को जल्द समाधान हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर राजकीय कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की नियुक्ति करवाने की मांग रखी। जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा में कोई व्यवधान नहीं हो। नावां वाल्मिकी समाज के लोगों ने उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी को ज्ञापन देकर राज्य सरकार की और से निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती में पदो की बढ़ोतरी करने की मांग रखी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अंशुलसिंह, तहसीलदार सतीश कुमार राव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही नावां क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
[…] […]
[…] […]