अरुण जोशी. नावांशहर। नावां जाब्दीनगर रोड पर स्थित पगल्या वाले बाबा धाम मंदिर परिसर में राष्ट्रीय आध्यात्मिक ज्ञान सेवा केंद्र किशनगढ़ रेनवाल के संस्थापक संत सुखदेव जी महाराज के सानिध्य एवं पगल्या वाले बाबा सेवा समिति अध्यक्ष रामेश्वर लाल दुबलदिया की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। बैठक में दिनांक 20 से 24 मई तक लगने वाले आध्यात्मिक योग प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं से संबंधित विचार विमर्श किया गया। संत सुखदेव महाराज ने व्यक्ति निर्माण के इस महान सेवा यज्ञ में उपस्थिति, स्नेह, सहयोग बनाये रखने हेतु आग्रह किया । जिस पर सभी लोगों ने संपूर्ण व्यवस्थाओं को तन मन धन पूर्वक सुव्यवस्थित करने का जिम्मा लिया। बैठक का संचालन समिति संयोजक बाबूलाल दुबलदिया ने किया तथा समिति सदस्यों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को संपूर्ण सहयोग व शिविर में बच्चों को भेजने हेतु निवेदन किया। शिविरार्थी के लिए न्यूनतम आयु 12 वर्ष समर्पण निधि ₹200 प्रति ,स्नान एवं शयन हेतू सामग्री ,लेखन पुस्तक एवं भोजन पात्र साथ लाने है। बैठक में मधु मारवाल राजास, कालूराम माचीवाल, हेमाराम दुबलदिया, मूलचंद नागा, मुकेश कुमार सोकल, पूर्व पार्षद कमल किशोर, तेजाराम दादरवाल, भोमाराम जलाधरा, सोनू घोड़ेला, कमल किशोर दादरवाल, भंवरलाल दुबलदिया, राधेश्याम दुबलदिया, लक्ष्मणराम दुबलदिया सहित गणमान्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आध्यात्मिक ज्ञान योग प्रशिक्षण शिविर हेतु बैठक संपन्न
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -