Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीअब आईटी कर्मचारी हड़ताल पर

अब आईटी कर्मचारी हड़ताल पर

- विज्ञापन -image description

 

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में आयोजित किए जाने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा महंगाई राहत कैंपों का पूर्ण बहिष्कार करते हुए आई टी यूनियन ब्लाक कुचामन द्वारा आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 से आगामी दिवसों तक अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया हैं।
राज्य सरकार द्वारा लिखित समझौते के बावजूद मांगे नहीं जाने पर दिनांक 3 मई 2023 को राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ, राजस्थान का महापड़ाव जयपुर में प्रस्तावित है। आईटी यूनियन कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमावत सहायक प्रोग्रामर ने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा, राजस्थान राज्य अधीनस्थ कर्मचारी संघ , राजस्थान के साथ लिखित समझौता दिनांक 30 सितंबर 2021 को लागू नहीं करने एवं सहमति उपरांत भी आदेश जारी नहीं करने के विरोध में आईटी यूनियन द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
आईटी यूनियन के इस विरोध के तहत मुख्य मांग सूचना सहायकों की ग्रेड पे 3600 एवं सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड पे 4200 करने के साथ ही अन्य 10 सूत्रीय मांगे विगत 10 वर्षों से रही है।

- Advertisement -image description

राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में आई टी कार्मिकों का विशेष योगदान रहता है इसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा इस वर्ग की उपेक्षा निरंतर की जा रही है ।
इसके विरोध में आईटी यूनियन द्वारा उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना स्थल पर रामकरण बाज्या , बृजेश पारीक, सोहन लाल , हरीश कुमावत , सुरजाराम , राजेश राजपुरोहित , झाबरमल , रविंद्र कुमार, अविनाश शर्मा पंकज पारीक, जीतेन्द्र चौधरी, सुरभि कुमावत, भावना गुप्ता, हेमराज रणवा , गिरीश शर्मा , जवाना राम सहायक प्रोग्रामर/सुचना सहायक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!