लादडिया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों, वार्डपंचों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मौलासर पंचायत समिति के सामने किया प्रदर्शन, कोर्ट से बहाल हुए सरपंच को वापस कार्यभार सौंपने की मांग
गिरधारीसिंह भाटी. मौलासर. मौलासर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लादडिया के सरपंच मनोजदेवी दमामी को राजनीतिक षडयंत्र के माध्यम से हटाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लादडिया सरपंच के खिलाफ कथित रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरपंच पद से हटा दिया गया था। इसके बाद सरपंच ने जोधपुर हाईकोर्ट में अपील दायर कर बहाली की अपील की थी जिस पर कोर्ट ने कथित अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त करते हुए सरपंच मनोज देवी को बहाल करने के आदेश दिए थे। बहाली के एक माह से ज्यादा होने के बावजूद भी सरपंच को ग्राम पंचायत का वापस चार्ज नही दिया जा रहा है। जिससे जहां ग्राम पंचायत का विकास रुका हुआ है वही ग्रामीणों में सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रोष भी बढ़ गया है। सोमवार को ग्रामीणों की ओर से सरपंच के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन शुरू किया हो विधायक चेतन डूडी व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
लादडिया सरपंच मामले को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -