Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीएक दिवसीय जमाकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन

एक दिवसीय जमाकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन

- विज्ञापन -image description

कुचामनसिटी. राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम कुचामन सिटी के तत्वाधान में शुक्रवार को कृषि उपज मंडी कुचामन सिटी के सभागार में एक दिवसीय जमाकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

इस कार्यशाला की अध्यक्षता राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के सयुक्त निदेशक योगेश वर्मा ने की साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केन्द्र-मोलासर के वरिष्ट वैज्ञानिक अर्जुनराम जाट, कृषि विभाग कुचामन सिटी के पूर्व सहायक निदेशक भवंरलाल शर्मा, आइसीआईसीआई बैंक कुचामन सिटी के शाखा प्रबन्धक रहे |
​ वरिष्ठ भण्डार प्रबन्धक श्री पी.डी.कुमावत द्वारा बताया गया की नागौर जिले मे सर्वाधिक क्षमता के साथ कुचामन सिटी का भण्डार गृह पहले नंबर पर है जिसकी भंडारण क्षमता 25050 मेट्रिक टन है तथा उपयोगिता 76% है। वर्तमान मे राज्य भण्डारगृह पर सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर ख़रीदे गये खाद्यानन (मूंग,सरसों,चना,मूंगफली) का भंडारण किया हुआ है।

Home

- Advertisement -image description

किसानो, व्यापारियों एवं मिलर्स को जानकारी देते हुए योगेश कुमार वर्मा ने बताया की किसानो को भंडारण करने पर एससी एसटी के किसानो को संग्रहण शुल्क में 70% छुट एवं सामान्य किसान को 60% तथा सहकारी संस्थाओ को 10% छुट सरकार द्वारा दी जाती है साथ ही भण्डार गृहों पर अत्यधिक रिक्तस्थान उपलब्ध होने पर विशेष संग्रहण शुल्क छुट योजना भी बनाई गयी है जिसके तहत व्यापारी अपना माल केन्द्र पर जमा करवाकर छुट का फायदा ले सकते है एवं भंडारण विकास और विनियामक प्राधिकरण (WDRA) के तहत नियमो की जानकारी देते हुए बताया की WDRA एक्ट 2010 के अनुसार भंडारण रसीदों को नेगोशियेबल बनाने एवं भंडारण व्यवसाय को सुव्यवस्थित रूप से गती प्रदान करने की जानकारी दी|
ICICI शाखा प्रबन्धक द्वारा बताया गया की भंडारण रसीदो पर बेंक द्वारा 60 से 70% तक ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाती है| वर्तमान में E.N.W.R. तथा पारम्परिक W.R. के बारे में बताते हुए बैंक लोन की वर्तमान सुविधा के बारे में सभी व्यापारियों एवं किसानो को विस्तृत जानकारी दी | भंडारण के दोरान लगने वाले कीटो एवं उनकी सुव्यवस्थित रोकथाम के साथ है सम्पूर्ण भंडारण प्रकिया को प्रत्यक्ष विस्तृत रूप से बताया गया।
कार्यशाला के दोरान कृषि विज्ञानं केन्द्र मोलासर के वरिष्ट वैज्ञानिक अर्जुन राम जाट एवं भंवरलाल शर्मा ने फसल उत्पादन, कीटो से बचाव एवं रोकथाम, बीज उत्पादन, सरकार की विभिन्न योजनाओ के साथ साथ वैज्ञानिक भंडारण के बारे में समुचित जानकारी प्रदान की।
इस कार्यशाला में मंडी के समस्त व्यापारी, कुचामन सिटी तहसील के प्रोग्रेसिव किसान, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारी, कृषि उपज मंडी के कर्मचारी एवं राज्य भण्डार गृह कुचामन सिटी के कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!