Friday, November 1, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजशोभायात्रा निकाल कर मनाया शनि देव स्थापना दिवस

शोभायात्रा निकाल कर मनाया शनि देव स्थापना दिवस

- विज्ञापन -image description

धनेशकुमार. मौलासर। निकटवर्ती ग्राम निमोद के रघुनाथ मंदिर के पास स्तिथ इच्छापूर्ण कष्ट हरण शनिदेव मंदिर में शुक्रवार को मूर्ति स्थापना दिवस शनि भक्तों मनाया। वही कार्यक्रम को लेकर शनि मंदिर परिषर को सजाया गया। वही गुरुवार देर रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में अमरदीप बांसा एंड पार्टी ने शनिदेव महाराज के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। वही भजनों को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। शुक्रवार सुबह शनि भक्तों ने शनि महाराज की शोभायात्रा निकाली गई । जो शनि मंदिर परिषर से शुरू होकर भार्गव मौहला, बस स्टैंड, इंदिरा कलोनी, ब्रह्मपुरी, मुख्य बाजार होते हुए पुनः शनि मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में बहुत ही सुंदर आकर्षित झांकी व सजीव झांकिया सजाई गई। वही शोभायात्रा में श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वही श्रद्धालुओं के लिए शोभा यात्रा में जगह जगह शीतल जल, ठण्डा, शर्बत, आईसक्रीम, जूस की ग्रामवासियों द्धारा व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा मंदिर पहुँचने के बाद आरती की गई,बाद में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर गौशाला अध्यक्ष भुराराम कूदना,समाजसेवी सोहनराम घंसवा,मेघाराम भगत गणेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र भार्गव, रतनलाल जागिङ,जुगल किशोर भार्गव, गोपाल अग्रवाल,सुमित अग्रवाल, अशोक भार्गव, श्याम भार्गव, किशोर भार्गव डीडवाना, सुरज्ञान जांगिङ, शिमरन भार्गव, मंजू अग्रवाल, उषा शर्मा, रामदेवी भार्गव, कोशल्या देवी भार्गव सहित अनेक शनि भक्त मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!