नमक रिफाइनरियों के अपशिष्ट निस्तारण हेतु डम्पिंग यार्ड की भूमि आवंटित करने पर जताया आभार
अरुण जोशी.नावां शहर। नमक उद्यमी व समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने बुधवार को जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया से मुलाकात कर डम्पिंग यार्ड हेतु भूमि आवंटन करने पर आभार व्यक्त किया। अग्रवाल ने बताया कि नमक मण्डी काफी समय से इस परेशानी से झूझ रही थी। क्षेत्र में डम्पिंग यार्ड नहीं होने से नमक रिफाइनरी व वाशरी संचालकों के सामने अपशिष्ट डालने के लिए भारी समस्या खड़ी हो गई। जिससे रिफाइनरी संचालक मजबूरन अपशिष्ट झील सहित अन्य स्थानों पर चोरी छुपे डालते थे। कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद नमक औद्योगिक क्षेत्र में अपशिष्ट के लिए डम्पिंग यार्ड आवंटित नहीं किया जा रहा था। इस समस्या को लेकर पूर्व में रिफाइनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गट्टानी सहित अन्य सदस्यों की ओर से जिला कलेक्टर से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत करवाया गया। जिस पर जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया की ओर से तहसीलदार सतीश कुमार राव को नमक रिफाइनरियों के अपशिष्ट के निस्तारण को लेकर भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए गए। जिस पर तहसीलदार सतीश कुमार राव की ओर से डम्पिंग यार्ड हेतु भूमि आवंटित की गई। विनोद अग्रवाल की ओर से आभार व्यक्त करने के बाद जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने अधिशाषी अधिकारी शिंकेश कांकरिया को दूरभाष पर जल्द से जल्द डम्पिंग यार्ड को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
नावां नमक मंडी को अब मिलेगा नया डंपिंग यार्ड, कलक्टर ने दिए निर्देश
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -