ग्राम विकास अधिकारी संघ का विरोध प्रदर्शन
धनेश कुमार. मौलासर. पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा मौलासर के ब्लॉक अध्यक्ष गणेशाराम थोरी के नेतृत्व में पंचायत समिति मौलासर के ग्राम विकास अधिकारियों ने अनिश्चित कालीन व असहयोग धरना प्रदर्शन शुरू किया।
सात सूत्री मांग पत्र पर सरकार के साथ पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने को लेकर, सामूहिक अवकाश लेकर, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर सरकार से समझौता लागू करने की मांग ग्राम विकास अधिकारोयो ने की है।
ग्रामविकास अधिकारियों ने बताया कि सरकार के साथ जिला स्थानांतरण नीति व कैडर स्ट्रेथन व लंबित पदोन्नतियों को लेकर पूर्व में सहमति व समझौता हो रखा है। जिसे लागू करवाने के लिए हम सरकार से निवेदन कर रहे है। समझौता लागू नही करने पर प्रदेश स्तर से लिये निर्णयानुसार प्रशासन गांव के संघ अभियान 2023 का असहयोग कर सामूहिक अवकाश पर रहकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन में ग्राम विकास अधिकारी विकास सुरेंद्र कुमावत, हनुमान, कपिल भाटी, शहबाज खान, मनीष मीना, प्रदीप जाखड़,घनश्याम शर्मा,रामेंद्र कुमावत,महेश कुमार सहित ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।