Thursday, December 5, 2024
Homeकुचामनसिटीटैगोर डिफेंस कोचिंग के 124 प्रशिक्षु नेवी प्रथम फेज परीक्षा में सफल

टैगोर डिफेंस कोचिंग के 124 प्रशिक्षु नेवी प्रथम फेज परीक्षा में सफल

संस्थान परिवार ने मनाया जश्न, डी.जे. की स्वरलहरियों पर नाचे प्रशिक्षु

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। नेवी-एयरफोर्स में देशभर में सर्वाधिक सलेक्शन का महारिकॉर्ड अपने नाम करने वाले शहर के सुप्रतिष्ठित टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर के 124 प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को जारी नेवी प्रथम फेज अग्निवीर के परिणाम में सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 16 वर्षों से न केवल राजस्थान वरन सम्पूर्ण भारतवर्ष में सर्वाधिक सलेक्शन के मामले में टैगोर कोचिंग सेंटर अव्वल है।  गुरुवार को जारी नेवी लिखित परीक्षा में संस्थान के 124 प्रशिक्षुओं ने सफलता प्राप्त कर शिक्षा नगरी कुचामनसिटी को गौरवान्वित किया है।

सीकर-नागौर अव्वल, चुरु-जोधपुर भी कम नहीं-संस्थान से सर्वाधिक सलेक्शन का रिकॉर्ड सीकर एवं नागौर जिले के नाम है, अलबत्ता चुरु एवं जोधपुर भी पीछे नहीं है।

टैगोर एज्युकेशन गु्रप के चैयरमेन पूर्णसिंह रणवां ने बताया कि सीकर जिले से इस परीक्षा में 24 एवं नागौर से 23 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है। इसी प्रकार चुरु से 15 एवं जोधपुर जिले से 14 प्रशिक्षु सफल रहे है।  झुंझुनू जिले से 12, जयपुर से 8, बाड़मेर, हनुमानगढ़ से 5-5, अजमेर, करौली, पाली, बीकानेर जिलों से 3-3, अलवर से 2 एवं धौलपुर, जैसलमेर, प्रतापगढ़ एवं टोंक जिले से 1 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है।

कुचामनसिटी।  नेवी के श्रेष्ठ परिणाम पर जश्न मनाता टैगोर डिफेंस कोचिंग परिवार।
कुचामनसिटी।  नेवी के श्रेष्ठ परिणाम पर जश्न मनाता टैगोर डिफेंस कोचिंग परिवार।

संस्थान में मनाया जश्न

एक साथ 124 युवकों के नेवी अग्निवीर प्रथम फेज में सफल होने पर टैगोर कोचिंग सेंटर में जमकर जश्न मनाया गया।  संस्थान के सफल प्रशिक्षुओं सहित वर्तमान सत्र में अध्ययन कर रहे प्रशिक्षुओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर, गुलाल लगाकर एवं डी.जे. की स्वर लहरियों पर नृत्य करके खुशी का इजहार किया।

इस उपलक्ष्य में टैगोर एज्युकेशन गु्रप के चैयरमेन पूर्णसिंह रणवां, टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर के प्रबन्ध निदेशक सुल्तानसिंह कल्याणपुरा, शिक्षाविद् झाबरसिंह चाहर, जगदीश कुलहरी, टैगोर महाविद्यालय निदेशक सीताराम चौधरी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भंवरलाल रणवां, डॉ. दूलाराम चौधरी, सुखाराम रणवां, रामेश्वरलाल नेहरा, मनफूलसिंह, के.जी. शर्मा, जितेन्द्र छाबड़ा, डॉ. विवेक यादव, विकास, अमन, सुभाष, रॉकी, महेश, श्रवण, कृष्ण, जितेन्द्र, नरेन्द्र, सुखराम, ट्राइडेंट इन्स्टीट्यूट के सागर चौधरी एवं प्रमोद खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

इनका कहना-

- विज्ञापन -image description

टीम टैगोर की कड़ी मेहनत के कारण विभिन्न परीक्षाओं में संस्थान के विद्यार्थी राष्टÑीय एवं प्रदेश स्तर पर अव्वल रह रहे है। आज टैगोर गु्रप अनुशासन एवं सफलता का पर्याय बन गया है। अभिभावक अपनी संतान का संस्थान में दाखिला कराने के बाद उसके भविष्य को लेकर निश्चिन्त हो जाते है। जिसका प्रमुख कारण शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं उचित मार्गदर्शन है। नेवी प्रथम फेज में सफल प्रशिक्षुओं को दिल की गहराई से आभार। श्रेष्ठ टीम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं समयबद्धता से ही टैगोर गु्रप प्रतिवर्ष सफलता के नए आयाम स्थापित कर पा रहा है।

पूरणसिंह रणवां, निदेशक, टेगौर ग्रुप।
पूरणसिंह रणवां, निदेशक, टेगौर ग्रुप।पूर्णसिंह रणवां, चेयरमैन, टैगोर एज्युकेशन गु्रप कुचामनसिटी।

इनका कहना

- विज्ञापन -image description

टैगोर कोचिंग सेंटर के 146 प्रशिक्षु जहां जून माह में एयरफोर्स प्रथम फेज में सफल हुए थे। वहीं 124 प्रशिक्षु 17 अगस्त गुरुवार को जारी नेवी प्रथम फेज के परिणाम में सफल हुए थे। ‘छोटी सी उम्र में सरकारी नौकरी’ थीम के साथ टैगोर कोचिंग सेंटर अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अब तक हजारों प्रशिक्षुओं का विभिन्न सैन्य सेवाओं में चयन करवा चुका है। नेवी-एयरफोर्स की आवासीय कोचिंग के जनक टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर परिवार और कड़ी मेहनत के साथ सफलता का यह क्रम जारी रखेगा।

सुल्तानसिंह कल्यापुरा।
सुल्तानसिंह कल्यापुरा। सुल्तानसिंह कल्याणपुरा, प्रबन्ध निदेशक, टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर, कुचामनसिटी।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!