Thursday, January 9, 2025
Homeकुचामनसिटीसुरजीदेवी स्कूल की छात्रा तमन्ना जोया ने 12वीं कला संकाय में प्राप्त...

सुरजीदेवी स्कूल की छात्रा तमन्ना जोया ने 12वीं कला संकाय में प्राप्त किये 92 प्रतिशत अंक

- विज्ञापन -image description

 

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी. कुचामनसिटी

सरकारी स्कूल में रहकर छात्रा ने दिखाई अपनी प्रतिभा

- Advertisement -image description

शहर की पुराने बस स्टैंड पर स्थित राजकीय सुरजीदेवी स्कूल की छात्रा तमन्ना जोया ने 12 वीं कला संकाय में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर परिजनों व स्कूल का नाम रोशन किया है।

छात्रा तमन्ना के पिता महबूब जोया आर्थिक रूप से इतने सुदृढ नहीं है कि बेटी को निजी और आलीशान स्कूल में पढ़ा सके लेकिन प्रतिभा किसी प्रलोभन की मोहताज नहीं होती है। तमन्ना ने सरकारी स्कूल में ही पढ़ाई करते हुए 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार को अपनी और विद्यालय स्टाफ की मेहनत को चार चांद लगाए हैं।

तमन्ना ने बताया कि उनके भाई सोहेल जोया जयपुर की 3डी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 3डी  डिजाइनर है। उनकी प्रेरणा से ही तमन्ना ने यह अंक हासिल किए है। तमन्ना के पिता महबूब जोया फेब्रिकेशन का काम करते हैं। बिटिया के अच्छे अंक लाने पर महबूब जोया के शुभचिंतक व डिजाइन स्टूडियो के डायरेक्टर नवनीत कुमावत, सिकन्दर खान, मनीष राजपुरोहित, सुशील शर्मा, शिक्षाविद शंकरलाल पारीक, मनोज कुमावत सहित अन्य लोगों ने बधाई देकर जोया का मुंह मीठा कराया।

 

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!