अरुण जोशी @ नावां शहर। विश्व विख्यात सांभर झील के संरक्षण हेतु रविवार को ग्राम खाखड़की व माताजी मंदिर की पहाड़ी के बीच झील क्षेत्र में अवैध बोरवेल नष्ट करने के साथ ही समर्सिबल पम्प व केबिल जब्त किए गए।
सांभर झील संरक्षण को लेकर प्रशासन की और से काफी कार्यवाही की गई लेकिन बारिश होने के बाद झील में पानी के आवक होने के साथ ही कार्यवाही रोकी गई।
आचार संहिता में चुनाव कार्य होने के बाद भी उपखण्ड अधिकारी विश्वामित्र मीणा व तहसीलदार सतीश राव के निर्देशों पर पटवारियों की ओर से कार्यवाही की गई।
नावां पटवारी रामनिवास बाज्या ने बताया की रविवार को खाखड़की के पास झील क्षेत्र में 10 बोरवेल नष्ट कर 15 पंप व 1700 मीटर केबल जब्त किए गए। कार्यवाही के दौरान सांभर साल्ट प्रबंधक रक्षपाल सहित अधिकारी, कर्मचारी व थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़, हेड कांस्टेबल शंभू सिंह व जवान मौजूद थे।
कार्रवाई के दौरान गिरदावर राजेंद्र सिंह, पटवारी रामनिवास बाज्या, बाबूलाल खोखर, अशोक गवारिया सहित अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।