कुचामन सिटी. दिगंबर जैन समाज द्वारा मंगलवार को सब्जी मंडी स्थित नागौरी नशियाजी में विश्व शांति, आपसी भाईचारे और समस्त जीवों के कल्याण की भावना से भव्य शांतिविधान का आयोजन किया गया।

यह आयोजन ओमप्रकाश – किरण देवी झाझंरी परिवार की विवाह की 50वीं वर्षगांठ (स्वर्ण जयंती) के अवसर पर सौधर्म इन्द्र रूप में संपन्न हुआ।


सुबह 7 बजे 31 श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भगवान आदिनाथ का कलशाभिषेक और शांतिधारा की गई। कार्यक्रम का मुख्य संचालन विरेंद्र पहाड़िया के सान्निध्य में हुआ। गायक गौरव, खुशबू पाटनी और अशोक झाझंरी ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
विधान में भगवान को श्रीफल से अर्घ्य समर्पित करते हुए लालचंद, कमलकुमार, विमलकुमार, संतोष, महेंद्र, प्रदीप, सुभाष, अजीत, जितेंद्र, नीरज, अरविंद, सुनील पहाड़िया, अशोक, दीपक, नरेश, दिलीप, मनोज, राहुल, शुभम, मनन, गीताश, अबीर झाझंरी, सौभागमल, देवेंद्र, प्रमोद, राजकुमार सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने भक्ति भाव से पूजन-विधान किया।
कई जिलों में बारिश का अलर्ट, डीडवाना-कुचामन में तापमान 43 डिग्री, गर्मी से अधेड़ की मौत
कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की जिला चिकित्सालय से दूरी महज 1 किलोमीटर
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कुचामन सिटी में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ